मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

NAWADA : नवादा जिले में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवादा जिले के काशीचक के मधेपुरा गांव में दो लोगों के बीच पटवन को लेकर कहासुनी हुई जिसमें एक पक्ष ने दो लोगों को गोली मार दी जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक युवक को हाथ में गोली लगी है जिसे पावापुरी रेफर कर दिया गया है. 


मृतक की पहचान सिट्टू कुमार के रूप में की गई है वहीं घायल की पहचान संजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. 


इधर काशीचक थाना के एसआई ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली थी. हम लोग तुरंत घटनास्थल पर गए तो देखा कि घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई है और दूसरा घायल है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.