DESK: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को सीएम ममता बनर्जी ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने महुआ को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर का प्रेसिडेंट बनाया है।
ममता बनर्जी द्वारा बड़ी जिम्मेवारी सौपने पर महुआ ने उन्हें धन्यवाद दिया है। महुआ ने एक्स पर लिखा, ''मुझे कृष्णानगर जिले का प्रेसिडेंट नियुक्त करने पर ममता बनर्जी और टीएमसी का थैंक्यू.कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी.''
बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी तैयारियों में जुट गई है। पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए फेरबदल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कैश कांड के बीच महुआ मोइत्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। बता दें कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ को निष्कासित करने की सिफारिश की थी।