DESK: कोलकाता में पिछले दिनों महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में ममता सरकार की खूब फजीहत हुई। कोलकाता कांड से नाराज ममता की पार्टी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी है।
टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने एक्स पर लिखा, “आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से मैंने एक महीने तक धैर्यपूर्वक पीड़ा झेली है और ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था। ऐसा नहीं हुआ है और सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है वह बहुत कम और काफी देर से है”।
उन्होने आगे लिखा, “मुझे लगता है कि इस राज्य में बहुत पहले ही सामान्य स्थिति बहाल हो गई होती अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के समूह को तोड़ दिया जाता और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई करने के दोषियों को इस निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता”। बता दें कि साल 2021 के अगस्त महीने में टीएमसी ने जवाहर सरकार को राज्यसभा भेजा था।
2026 के अप्रैल तक जवाहर सरकार का कार्यकाल था लेकिन करीब दो साल पहले ही उन्होंने टीएमसी को अरविदा कह दिया। जवाहर सरकार के इस्तीफे से टीएमसी के भीतर सियासी हलचल बढ़ सकती है। जवाहर सरकार के इस्तीफे को लेकर फिलहाल टीएमसी की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।