1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Feb 2024 06:05:58 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पूरे देश में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच कर रही ईडी पूरे एक्शन में है। ईडी ने अब एक मामले में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अरूप विश्वास को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल, ईडी ने अल्केमिस्ट चिटफंड मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अरूप बिस्वास को समन भेजा है। ईडी ने मंत्री अरूप बिस्वास को कल यानी 29 फरवरी को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, बिस्वास ने केंद्रीय जांच एजेंसी से समय मांगा है।
सूत्रों के अनुसार, मामले को लेकर मंत्री ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने टीएमसी का रूख साफ किया है। ईडी के अधिकारयों का कहना है कि अरूप बिस्वास से कुछ सवाल करने हैं, इसीलिए उन्हें समन भेज गया है।