DESK: पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले टीएमसी में बगावत शुरू हो गई है. सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री शुभेंदु अधिकारी बागी हो गए हैं. बीजेपी में जाने की अटकले तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद शुभेंदु अधिकारी ममता से नाराज चल रहे हैं.
प्रशांत किशोर को मनाने की मिली जिम्मेवारी
ममता बनर्जी की पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को शुभेंदु अधिकारी के मनाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है. ममता के कहने पर प्रशांत किशोर शुभेंदु के घर पहुंचे. उनके पिता से घंटों बात की, लेकिन शुभेंदु से मुलाकात नहीं हो पाई. उस दौरान वह घर पर नहीं थे. बताया जा रहा है कि वह प्रशांत किशोर से मिलना नहीं चाहते थे. प्रशांत के आने से पहले ही वह घर से बाहर निकल गए.
ममता को नुकसान का डर
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर को डर है कि अगर शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में गए तो टीएमसी को विधानसभा चुनाव में पूर्वी मेदिनीपुर में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसको लेकर ही उनको मनाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.