PATNA : पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने वहां चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आरजेडी पश्चिम बंगाल में 8 और असम में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पश्चिम बंगाल में आरजेडी की रणनीति टीएमसी के साथ तालमेल करने की है और इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करेंगे.
असम में सीपीआई सीपीएम और बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ तालमेल कर आरजेडी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है.बुधवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने एक बार फिर से बातचीत की. इस दौरान दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.
दिल्ली में तेजस्वी के साथ हुई बैठक के बाद श्याम रजक ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक पार्टी ने बंगाल और असम के लिए अपनी नीति तय कर रही है. श्याम रजक ने कहा है कि हम बीजेपी को हराने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ लगातार बात कर रहे हैं. यह तय हो गया है कि आरजेडी बंगाल, असम और दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव लड़ेगी. अब तेजस्वी ममता बनर्जी और असम के नेताओं से बात करेंगे इसके बाद तय हो जाएगा कि किन-किन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. दिल्ली मुंसिपल कॉरपोरेशन के लिए सीटों का चयन किया जा रहा है, इस संबंध में आरजेडी दिल्ली के नेताओं के संपर्क में है.