ममता को BJP ने फिर दिया झटका, TMC के तीन विधायकों ने बदला पाला

ममता को BJP ने फिर दिया झटका, TMC के तीन विधायकों ने बदला पाला

DESK : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच लगातार खींचतान जारी है। बीजेपी ने एक बार फिर ममता बनर्जी को झटका दिया है। तृणमूल के तीन बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। टीएमसी के विधायक राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल बीजेपी में शामिल हो गए। यह तीनों दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी में शामिल हुए। 

(फोटो टेक्स्ट - खेल जारी है.. बांग्ला भाषा)


भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद यह तीनों विधायक के कल यानी रविवार को हावड़ा में बीजेपी की रैली के दौरान मंच पर नजर आएंगे। बीजेपी की रैली के मंच पर पार्टी का झंडा थामेंगे। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होने वाली है हालांकि अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर नहीं जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। 


ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री रहे राजीव बनर्जी ने 22 जनवरी को पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर स्पीकर से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। 23 जनवरी को वैशाली डालमिया को टीएमसी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था और 26 जनवरी को प्रबीर घोषाल हुगली जिले की कोर कमेटी और जिला के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी को अलविदा कह गए थे।