ममता बनर्जी के भतीजे के घर CBI, कोयला घोटाले में अभिषेक की पत्नी को समन

ममता बनर्जी के भतीजे के घर CBI, कोयला घोटाले में अभिषेक की पत्नी को समन

DESK : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ऊपर सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआई की टीम आज अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि कोयला घोटाले से जुड़े कुछ संदिग्ध बैंक लेनदेन अभिषेक की पत्नी रूजीरा के अकाउंट में हो सकता है, इसी शक के आधार पर सीबीआई रोहिल्ला से सवाल करना चाहती है.


तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के घर सीबीआई की 5 सदस्य टीम पहुंची और अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी को समन दिया. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी सीबीआई दफ्तर में नहीं बल्कि रुजीरा बनर्जी के घर पर ही उनसे पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया है जिससे संपर्क करने के लिए कहा गया है. 


बता दें कि सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. यह रेड मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर की गई थी. विनय मिश्रा को अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है. सीबीआई की टीम 31 दिसबंर को कोलकाता में विनय मिश्रा के ठिकानों पर पहुंची, और दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और एक जगह पर कोयला चोरी मामले में रेड मारी गई. 


सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में 28 नवंबर 2020 को भी तीन राज्यों में 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी, इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल था. उस दौरान सीबीआई ने जिन स्थानों पर छापेमारी की उनमें अनूप मांझी का परिसर भी शामिल था, जो इस मामले के संबंध में एजेंसी की जांच के दायरे में हैं. बंगाल में कोलकाता के अलावा, आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज, बर्दवान और 24 परगना में भी तलाशी ली गई थी. अनूप माझी उर्फ लाला पर बंगाल और झारखंड की सीमा पर कोयले की तस्करी में शामिल रहने के आरोप हैं. आरोप लगाया जाता है कि माझी के बंगाल में मजबूत राजनीतिक संबंध हैं और उनकी संपत्ति करोड़ों में है.