हथियार के बल पर 15 लाख की डकैती, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

हथियार के बल पर 15 लाख की डकैती,  मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

PURNIYA : बिहार में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार बिहार में आम बात सी हो गई है. ताजा मामला पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग सिंधिया बस्ती में मक्का व्यवसायी दिलीप सहनी के घर से हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती कर ली है. बताया जा रहा है कि डकैतों ने करीब एक घंटे तक घर में उत्पात मचाया. 


गृह स्वामी दिलीप सहनी के अनुसार डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. बाद में सभी लोगों को बंधक बनाकर डकैतों ने सात लाख नकदी, तीन लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवर के अलावा घर के सभी सदस्यों के मोबाइल की भी डकैती कर फरार हो गए. 


जाने के क्रम में डकैतों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे, सदर थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ितों के लिखित आवेदन के अनुसार पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. 


एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि डकैती कांड मामले का खुलासा करने के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. टीम में सदर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को भी रखा गया है. डकैती कांड में लीड भी मिल चुका है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.