PATNA: कई सालों से बिहार में मंकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही भोज का आयोजन करने वाली लोजपा ने इस बार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. रद्द होने का कारण रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान का निधन बताया गया है.
चिराग ने इसको लेकर किया ट्वीट
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि’’ लोक जनशक्ति पार्टी हर वर्ष दही चूड़ा का आयोजन करती आई है लेकिन पिछले वर्ष रामचंद्र चाचा जी के दुखद निधन के कारण इस वर्ष दही चूड़ा का आयोजन नहीं किया जा रहा है.’’
पटना पार्टी ऑफिस में होता है आयोजन
लोजपा का यह आयोजन लोजपा के प्रदेश कार्यालय पटना में कई सालों से होता रहा है. इसमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, कई मंत्री, विधायक और अलग-अलग दलों को नेता आयोजन में भाग लेते थे. लेकिन इस बार यह कार्यक्रम रद्द हो गया है. बता दें कि समस्तीपुर से सांसद रहे रामचंद्र पासवान का निधन हार्ट अटैक के कारण 21 जुलाई 2019 को हो गया था. इस सीट पर हुए उप चुनाव में उनके बेटे प्रिंस राज खड़े हुए और जीतकर संसद पहुंचे.