PURNIYA : पूर्णिया जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दैनिक मजदूरी कर वापस लौट रहे भवानीपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 पासवान टोला निवासी स्व. उपेंद्र पासवान के बेटे चंदन कुमार पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत व्याप्त है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.