PATNA : तमिलनाडु में ट्रेन हादसा के बाद से बिहार की चिंता बढ़ गयी है। दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा शुरू की गयी है।
यहां लोग सभी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए प्रबंधन की ओर से फोन नंबर जारी किया गया है। दरभंगा जंक्शन की ओर से 8210335395 तथा 06272234131 नंबर जारी किया गया है, जहां संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, हेल्प लाइन डेस्क पर बैठे विकास कुमार ने "कहा कि पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल के निर्देश पर दरभंगा स्टेशन पर MAY I HELP YOU डेस्क और हेल्प नंबर जारी किया है। जिसे तीन लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है। अभी तक हमलोगों को सूची प्राप्त नही हुई है कि ट्रेन में दरभंगा के कितने यात्री यात्रा कर रहे थे। ट्रेन सोमवार को शाम में 4 बजे आने वाली थी।"
वहीं, सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस जो 11 अक्टूबर 2024 को रात 08.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
जबकि फंसे हुए यात्रियों को बसों द्वारा पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल द्वारा चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया। सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया है। अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। स्पेशल ट्रेन 04.45 बजे रवाना हुई।