VAISHALI: तेजप्रताप यादव के विधानसभा महुआ में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं है. क्योंकि बिहार के हर घर तक वह बिजली पहुंचा दिए हैं. अब हर खेत तक पानी पहुंचाना है. कुछ लोग वोट के लिए भ्रम में डाल रहे हैं. नकली वादे कर रहे हैं. लेकिन जनता सबको जानती है.
नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के शासन काल में क्राइम को कंट्रोल किया. हाल के आंकड़े को देखेंगे तो देश में बिहार क्राइम के मामले में 23वें नंबर पर है. नीतीश कुमार ने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया है. बिहार में पढ़ने के लिए संस्थानों की कमी थी, लेकिन बहुत सारे स्कूलों को खोला गया है. स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हम सबके के लिए काम करते हैं. बिहार में क्या हाल सबको पता था. आगे भी मुझे काम करना हैं. गांव की गलियों मे सोलर लाइट लगाया जाएगा. गांव की गलियां रोशन होगी. गांव से लेकर शहरों तक सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.