महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना में चल रहा था इलाज

महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना में चल रहा था इलाज

PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन पोस्ट कोविड इफेक्ट के कारण मौत का सिलसिला नहीं थम रहा। कोरोना की वजह से बिहार प्रशासनिक सेवा के एक पदाधिकारी की मौत हो गई है। महनार के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज प्रियदर्शी का निधन हो गया है। 


महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी लगभग 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह उनका निधन हो गया। मनोज प्रियदर्शी की टेस्ट रिपोर्ट लगभग 2 दिन पहले निगेटिव आ गई थी लेकिन उन्हें कई तरह की दूसरी परेशानियां हो रही थी। पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। 


मूलरूप से मोतिहारी के रहने वाले मनोज प्रियदर्शी लगभग 3 साल से महनार में पोस्टेड थे। महनार में उनकी काफी लोकप्रियता थी। मनोज प्रियदर्शी के निधन की खबर सुनने के बाद ना केवल अधिकारिक वर्ग में बल्कि महनार के आम लोगों में भी मायूसी छा गई है। मनोज प्रियदर्शी के करीबियों का कहना है कि उनका इलाज परिवार के लोग एम्स में कराना चाहते थे लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इसलिए पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।