महिलाओं ने शराब बनाने से मना किया तो अवैध धंधेबाजों ने की मारपीट, एक ही परिवार के 5 लोग हुए घायल

महिलाओं ने शराब बनाने से मना किया तो अवैध धंधेबाजों ने की मारपीट, एक ही परिवार के 5 लोग हुए घायल

JEHANABAD: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब के धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां अवैध शराब बनाने से मना करने पर धंधेबाजों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। इस दौरान एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये है। 


शराबबंदी के 6 साल बाद भी ना तो शराब पीने वाले बाज आ रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हर दिन कार्रवाई करती है इसके बावजूद शराब पीने और इसे बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। विरोध करने पर शराब के धंधेबाज द्वारा मारपीट की जाती है। 


मामला जहानाबाद के भरथूआ गांव का है। जहां शराब के कारोबारी का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। पूरा मामला काको थाना क्षेत्र के भरथूआ गांव का है। जहां सुबह दबंगो ने मारपीट कर एक ही परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलाें को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग शराब का धंधा करते हैं। हमारे परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आज सुबह मारपीट पर उतारू हो गए। परिवार के 5 लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें 4 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।