1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 09:32:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रदेशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस मुख्यालय अब गंभीर है. महिलाओं के खिलाफ हो रहे गंभीर अपराधों की त्वरित कार्रवाई व वैज्ञानिक जांच के लिए सभी जिलों में विशेष अन्वेषण इकाई का गठन किया गया है.
यौन हिंसा से जुड़े मामलों के वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्य जमा करने के लिए राज्य के 98 पुलिस अनुमंडल को विशेष किट भी उपलब्ध कराई गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बनीं ये इकाइयां ऐसे मामलों में समय पर चार्जशीट कर जल्द ट्रायल शुरू करने का काम भी कर रही हैं.
महिलाओं के साथ ही बच्चों से जुड़े अपराध को रोकने के लिए भी पुलिस तत्पर है. प्रदेश भर में महिला थाना बनाए जाने के बाद पुलिस अब बाल मित्र थाने के निर्माण पर काम कर रही है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार अभी पूर्णिया और नालंदा में बाल मित्र डेस्क कार्यरत है.
अन्य जिलों में इसे जल्द शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा बाल मित्र थानों का निर्माण भी कराया जा रहा है, जहां बच्चों के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से वातावरण तथा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.