1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Jan 2022 09:13:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वैक्सीनेशन में बिहार की महिलाओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य में महिलाओं ने टीकाकरण में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. उत्तर भारत में यह उपलब्धि हासिल करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में जनवरी के अंत तक 11,15,79,290 को कोविड रोधी टीके दिए गए हैं. इनमें 5,65,10,771 पुरुष और 5,42,21,776 महिलाओं ने टीकाकरण कराया है. प्रदेश में करीब 51 प्रतिशत टीके महिलाओं को दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार से पहले देश के चार राज्यों ने सर्वाधिक तेजी से महिलाओं का टीकाकरण किया. इन राज्यों में पहले पायदान पर केरल है. जहां अब तक लगे टीके में 52.3 महिलाओं को लगे हैं. आंध्र प्रदेश में 52 प्रतिशत, पुडुचेरी में 51.7 प्रतिशत और तमिलनाडु में 51.3 प्रतिशत महिलाओं का टीकाकरण किया गया है. इसके बाद बिहार का स्थान है.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण में बिहार देश में दूसरे स्थान पर है. बिहार में अबतक 38 लाख 29 हजार 801 किशोरों को कोरोना टीका दिया गया है. देश में किशोरों के टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में अबतक 87 लाख 20 हजार 404 किशोरों को कोरोना टीका दिया जा चुका है.
बिहार में कुल 83 लाख 46 हजार किशोरों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य के अनुपात में अबतक 45 फीसदी किशोरों को कोरोना टीका की खुराक दी गयी है. हालांकि, राज्य में 26 जनवरी तक मैट्रिक व इंटर के सभी छात्रों को कोरोना टीका का पहला डोज दिए जाने का लक्ष्य था. जिसे अबतक पूरा नहीं किया जा सका है. वहीं, 36 लाख, 39 हजार 329 टीका का डोज लगाकर मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है.