महिला सिपाही पर दारोगा की गंदी नजर, फिजिकल रिलेशन बनाने का करता है डिमांड, सुनिए अश्लील बातों की कॉल रिकार्डिंग

महिला सिपाही पर दारोगा की गंदी नजर, फिजिकल रिलेशन बनाने का करता है डिमांड, सुनिए अश्लील बातों की कॉल रिकार्डिंग

PATNA : बिहार में खाकी वर्दी एक बार फिर से दागदार हुई है. बिहार पुलिस के दारोगा के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला सिपाही ने दारोगा के जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. जिसमें दारोगा महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बात कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है.


महिला सिपाही के लाख मना करने के बावजूद भी दारोगा जबरन फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कर रहा है. महिला पुलिसकर्मी के साथ दारोगा अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहा है. जिसमें महिला उसकी बात से साफ इनकार कर रही है. संबंध बनाने की बात से इनकार के बाद दारोगा उससे कारण पूछता हुआ सुनाई दे रहा है. जब महिला उससे कहती है कि कारण कुछ नहीं है. मेरी इच्छा नहीं है. तो बदमाश दारोगा उससे अश्लील बात करने लगता है. महिला उसे लाख समझाती है कि दोनों बस एक विभाग (बीएमपी-4) में काम करते हैं. सीनियर होने के नाते वो दारोगा की रिस्पेक्ट करती है. 


दोनों ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले में बिहार पुलिस मेंस ऐसोसिएशन का एक लेटर सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि दारोगा डुमरांव स्थित बिहार सैन्य पुलिस-4 में तैनात है. आरोपी दारोगा की पहचान परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. जो विभाग की महिला सिपाही के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का डिमांड कर रहा है. पुलिस मेंस ऐसोसिएशन ने डीजीपी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है. बीएमपी 4 के कमांडेंट को जांच के आदेश दिए गए है.