SEOHAR : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर शिवहर से है जहां महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जिले के पिपराही के देवकुली से महिला शिक्षक की हत्या की खबर सामने आयी है। बेलाही दुल्हन मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षिका के पद पर पल्लवी कुमारी कार्यरत थी वह सीतामढ़ी से स्कूटी से स्कूल जा रही थी। अचानक देवकुली के पास म्हारी बांध के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने महिला शिक्षक के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी।
घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है आपको बता दें कि पल्लवी कुमारी सीतामढ़ी जिले के रीगा के पोखर भिंडा गांव की बताई जा रही हैं। मृतका ने 2 महीने पहले ही तरियानी के सलेमपुर मध्य विद्यालय से तबादला होकर बेलाही मध्य विद्यालय में पल्लवी ने अपना योगदान दिया था ।