शराबी पति से परेशान होकर 2 बच्चों के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग, सभी की मौत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Sep 2020 08:35:54 AM IST

शराबी पति से परेशान होकर 2 बच्चों के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग, सभी की मौत

- फ़ोटो

MUNGER : शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने 2 बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिसमें मौके पर ही मां और दोनों बच्चों की मौत हो गई.

मामला मुंगेर के शामपुर सहायक थाना इलाके के घोड़ाखुद गांव की है. जहां बुधवार को महिला ने शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर दो बच्चों के साथ नहर में कूद गई, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.

मृतक की पहचान मुकेश वास्की की पत्नी सुनिता देवी, 7 साल का बेटा रोशन कुमार औऱ 5 साल का बेटा रितिक कुमार के रुप में की गई है. घरवालों ने बताया कि मुकेश शराबी है, इसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर उसका विवाद होता था.मंगलवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी गुस्से में बुधवार को सुनिता अपने दो बच्चों के साथ नहर में कू गई.