NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां एक महिला मुखिया के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है. रेड मारने गई पुलिस टीम पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया है. भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.
वारदात जिले के नालंदा थाना इलाके की है. जहां माहुरी पंचायत की मुखिया किरण देवी के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक पैक्स चुनाव को लेकर शराब मंगाया गया था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
नालंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला किया गया है. एकंगरसराय सीओ की गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. पुलिस टीम इलाके में कैंप कर रही है. माहुरी पंचायत की मुखिया किरण देवी को अरेस्ट कर लिया गया है.