JEHANABAD: ख़बर जहानाबाद से है, जहां भेलाबर ओपी के हड़हड़ इमलिया गांव में एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धारदार हथियार महिला की हत्या की गई है.
मृतक के भाई ने अपने ही परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई के मुताबिक 'पिछले कई सालों से महिला का अपने परिवार के लोगों से विवाद चला आ रहा था, महिला विधवा है इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है.'
मृतक का नाम रेशमी देवी है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि धारदार हथियार से मारकर महिला का कत्ल किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.