DESK: रेप के आरोपी आईएएस अधिकारी जेपी पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है. पाठक फिलहाल रायपुर का कलेक्टर है. केस दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को सस्पेंड करने का आदेश दिया. इसके साथ ही जांच शुरू हो गई है. महिला ने आरोप लगाया है कि जांजगीर में डीएम रहने के दौरान जनक प्रसाद पाठक ने चैंबर में रेप किया. वह अपने एनजीओ के काम के सिलसिले में उनसे मिलने गई थी. इयह मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुआ था. कुछ दिन पहले ही इस अधिकारी का ट्रांसफर रायपुर किया गया था.
दर्ज कराया एफआईआर
महिला ने जांजगीर के तत्कालीन डीएम जनक प्रसाद पाठक पर रेप का केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वह 13 मार्च को एनजीओ के काम को लेकर डीएम से चैंबर में मिली थी. इस दौरान डीएम ने महिला से नंबर लिया था और कहा कि जब काम हो जाएगा तो उसे बता दिया जाएगा. नंबर लेने के बाद मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने लगे और मिलने के लिए बुलाने लगे. जब मिलने नहीं जा रही थी तो उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी दी.
लॉकडाउन में बुला रहे थे डीएम
महिला ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन के दौरान डीएम उसको बार-बार मिलने के लिए बुला रहे थे. लेकिन वह नहीं जा रही थी. जब दोबारा काम के सिलसिले में 15 मई को फिर से अपने काम के सिलसिले में उनसे मिलने के लिए ऑफिस गई तो उसके साथ जनक प्रसाद पाठक ने चैंबर में रेप किया.
दर्ज कराया केस, जांच में जुटी पुलिस
महिला अपने परिजनों के साथ एसपी पारूल माथुर के पास पहुंची और इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दो घंटा तक महिला से पूछताछ की है. इस दौरान महिला ने वाट्सएप में अश्लील चैट करने का स्क्रीन शॉर्ट भी पुलिस को दिया है. पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अधिकारी का तबादला कुछ दिन पहले ही रायपुर हुआ है.