1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Apr 2022 07:45:20 PM IST
- फ़ोटो
LAKHISARAI: महिला से छेड़खानी के आरोप में एक अधेड़ को पंचायत ने भरी सभा में थूक चटवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो बिहार के लखीसराय जिले का बताया जा रहा है।
घटना बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत स्थित गांव का है जहां एक घर में जबरन अधेड़ घुस गया और घर की महिला के साथ गंदा काम करने की कोशिश करने लगा। तभी महिला ने विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया।
महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद अधेड़ वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। भागने के दौरान आरोपी अपना लूंगी और टॉर्च वहीं छोड़ गया। महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तब इसे लेकर पंचायत बुलाई गयी जिसमें सरपंच और पंच भी शामिल हुए। इस पंचायत में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पीड़ित पक्ष ने अपनी बात रखी और आरोपी को सजा दिए जाने की अपील की।
दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सरपंच और पंच ने यह फैसला लिया कि आरोपित व्यक्ति 5 बार कान पकड़ कर उठक बैठक करेगा और थूक चाटेगा। पंचायत में लिए गये फैसले के तहत आरोपी से भरी सभा में थूक चटवाया गया। वही पीड़िता को 25 हजार 51 हजार रुपये देने का निर्देश आरोपी को दिया गया।