SAHARSA: सहरसा में मकई के खेत से एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने मकई के खेत में लाकर महिला की हत्या कर दी है.
घटना सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड एक बरियारपुर बहियार की है जहां मकई के खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। खेत के पास से गुजर रहे एक युवक की नजर महिला की सिर कटी लाश पर पड़ी। जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने देखा कि महिला का सिर धर से अलग है। सिर को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है।