GAYA: ज्यादा लालच करके अक्सर हम कोई ऐसी मुसीबत मोल ले लेते हैं जो हमारे लिए हानिकारक ही होती है, इसलिए कहा भी गया है कि लालच बुरी बला है। किसी भी इंसान को कभी लालच नहीं करना चाहिए। इसी लालच के चक्कर में आज कई लोग सलाखों के पीछे पड़े हुए हैं और अपनी गलतियों पर अफसोस जता रहे है। पैसे की लालच में LIC की महिला एजेंट ने अपने साथ-साथ पति और ससुर को भी कागज पर मृत घोषित कर दिया।
एलआईसी की महिला एजेंट ने झूठे कागजात बनवाया और एलआईसी में दावा कर 32 लाख रूपये निकाल लिये। जबकि महिला और उसके पति-ससुर जीवित है इसके बावजूद उसने पैसे की लालच में यह काम किया और एलआईसी को बड़ा चूना लगाया। लेकिन 24 अगस्त 2023 को एलआईसी के शाखा प्रबंधक को अज्ञात ई-मेल आया जिसमें लिखा था कि ऑफिस में काम करने वाली महिला एजेंट ने गलत तरीके से धोखाधड़ी कर 32 लाख रूपये की निकासी कर ली है।
जबकि जिन व्यक्तियों को मृत बताया गया है वो सभी जीवित है। जिसके बाद शाखा प्रबंधक प्रदीप खरवाल की ओर से रामपुर थाने में केस दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक वजीरगंज निवासी एलआईसी एजेंट गुड़िया कुमारी गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले में एलआईसी पर भी सवास उठ रहे हैं। बता दें कि गुड़िया ने एलआईसी में कुल 33 पॉलिसी करायी थी जिसमें 21 खुद उसके नाम से था जबकि 9 पॉलिसी अपने पति इंद्रसेन और 3 ससुर मुन्नीलाल के नाम पर करा रखा था।
पैसे के लालच में उसने अपने साथ-साथ पति और ससुर को मृत बता एलआईसी की रकम निकाल ली। इसके लिए उसने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तक बना लिया जबकि तीनों जीवित थे। जब इस बात की जानकारी एलआईसी के शाखा प्रबंधक को हुई तो वो भी दंग रह गये। आनन-फानन में उन्होंने महिला एलआईसी एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस गुड़िया को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।