धोनी के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, 8 जनवरी को किया था आखिरी ट्वीट

धोनी के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, 8 जनवरी को किया था आखिरी ट्वीट

DESK : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. धोनी ने अपना आखिरी ट्वीट 8 जनवरी को किया था. कहा जा रहा है कि ट्विटर पर कम एक्टिव रहने की वजह से ऐसा किया गया है. 

आपको बता दें कि ट्विटर पर धोनी के 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ट्विटर की वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई अपना हैंडल बदलता है तो ब्लू टिक बैज हटाया जा सकता है. अगर अकाउंट छह महीने की अवधि से इनएक्टिव है तो भी ब्लू टिक हट सकता है. धोनी का एकाउंट सस्पेंड तो नहीं हुआ है, लेकिन ब्लू टिक हटा लिया गया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं, जब किसी पॉलिसी के उल्लंघन करने या यूजर के एक्टिव न रहने पर ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड किया है या ब्लू टिक हटा लिया है. 


गौरतलब है कि धोनी ट्विटर पर भले ही एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा उनके नाम की चर्चा होती रहती है. धोनी कभी अपने फॉर्म हाउस में खेती करते नजर आते हैं, तो कभी अपने अलग हेयरस्टाइल की वजह से लोगों के बीच में सुर्खियों बटोरते हैं.