DESK: इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के तरफ से खेल चुके हैं। 12 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में होने वाला है। इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग हैरान है।
ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर
दरअसल, दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर मुझमें किसी के दिमाग को पढ़ने की क्षमता होती तो मैं निश्चित ही एमएस धोनी के दिमाग को पढ़ना चाहूंगा।बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दिनेश कार्तिक सवालों का जवाब बेबाकी से देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनसे एक सवाल पूछा गया कि वह टीम के साथ डिनर करना पसंद करेंगे या मूवी देखना। कार्तिक ने बहुत ही स्पष्ट जवाब दिया की, ‘टीम के साथ डिनर करना पसंद करूंगा'।
धोनी के दिमाग को पढ़ना चाहता हूँ
दिनेश कार्तिक से जब पूछा गया की अगर आपके पास ये क्षमता होती की आप किसी के दिमाग को पढ़ सकते हैं तो आप किसके दिमाग को पढना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा, ‘अगर मेरे पास ये क्षमता होती की मैं किसी के दिमाग को पढ़ पता तो मैं निश्चित तौर पर एमएस धोनी के दिमाग को पढ़ता'। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने चतुर दिमाग और शानदार रणनीति के लिए जाने जाते हैं।
कार्तिक ने IPL में निभाई फिनिशर की भूमिका
बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गज़ब की बल्लेबाजी की। जिसकी लोग आज भी तारीफ करते हैं। कार्तिक ने 15 वें सीजन में 16 मैचों में 330 रन बनाए हैं। जिनमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। इस सत्र में उनका बेस्ट स्कोर 66 रन नाबाद रहा है।