महावीरी जुलूस में ऑर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा, 100 से ज्यादा घायल

महावीरी जुलूस में ऑर्केस्ट्रा के दौरान गिरा छज्जा, 100 से ज्यादा घायल

SARAN : बिहार से छपरा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां छपरा के इसुआपुर मेले में हजारों की भीड़ थी और छज्जे पर खड़े लोग ऑर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। वहीं, छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल घटना की सूचना नजदीकी थाने ले पुलिस को दे दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले में महावीरी जुलूस के दौरान मंगलवार की रात में बड़ी घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इसुआपुर मेला में ऑर्केस्टा बुलाया गया था। हजारों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान एक घर का छज्जा गिर गया जिससे 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि छज्जे पर सैकडों लोग खड़े होकर ऑर्केस्टा देख रहे थे। 


बताया जा रहा है कि, यह आंकड़ा नंबर 1 परसौली के बाबा लाल दास मठिया परिसर में तीन के शेड पर लोग बैठ कर अखाड़ा मेले का आनंद ले रहे थे कि अचानक छज्जा गिरने से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद छज्जा गिरने की लाइव तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां ईश्वरपुर मेले में ऑर्केस्टा के दौरान अचानक एक छज्जा गिरने से दो से ज्यादा लोग घायल हो गए।


उधर,महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें ऑर्केस्टा बुलाया गया था। हजारों की संख्या में लोग ऑर्केस्टा देख रहे थे, तभी अचानक एक घर का छज्जा टूटकर गिर गया। हादसे के वक्त छज्जे के ऊपर 100 से ज्यादा लोग थे। छपरा के प्रसिद्ध ईश्वरपुर मेला में छज्जा गिरने का वीडियो वायरल देर रात का बताया जा रहा है। छज्जा गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना बीती रात दो बजे जिले से करीब 40 किमी दूर है।