महाराष्ट्र में कोरोना ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एक दिन में 25000 केस आने के बाद उद्धव बोले.. लॉकडाउन ही विकल्प

महाराष्ट्र में कोरोना ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, एक दिन में 25000 केस आने के बाद उद्धव बोले.. लॉकडाउन ही विकल्प

DESK : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जोरदार वापसी की है। महाराष्ट्र पूरी तरह से एक बार फिर कोरोना वायरस की जद में आ चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना के आज नया रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में महाराष्ट्र के अंदर संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इनमें मुंबई के अंदर 3000 से अधिक कोरोना के नए मामले शामिल हैं। बीते साल देश में कोरोना फेलने के बाद अब तक के किसी एक दिन में इतने ज्यादा केस से महाराष्ट्र में कभी नहीं आए। 


महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक के आज शाम 7:30 बजे तक के पिछले 24 घंटे में 25681 नए कोरोना केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 70 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 2422021 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2189965 लोग ठीक भी हुए हैं और 53208 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल महाराष्ट्र में 177560 मरीजों का इलाज चल रहा है।  


महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो हमारे पास लॉकडाउन एक विकल्प है। हालांकि उद्धव ठाकरे ने भरोसा जताया कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल महामारी शुरू हुई थी तो वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं था लेकिन अब कम से कम हमारे पास एक वैक्सीन है। अब प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की है कि सभी को टीका लगाया जाए। टीका लेने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें भरोसा दिया गया है कि वैक्सीन की कमी नहीं होगी। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।