महाराष्ट्र में रात में राष्ट्रपति शासन हटाने पर सुशील मोदी का तर्क, कहा- रात में ही होते है अच्छे काम

महाराष्ट्र में रात में राष्ट्रपति शासन हटाने पर सुशील मोदी का तर्क, कहा- रात में ही होते है अच्छे काम

PATNA: महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनाने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर वहां पर रात में राष्ट्रपति शासन हटाया गया और नई सरकार बनाने की प्रकिया शुरू की गई. जिसकी आलोचना विपक्ष कर रहा है. लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसको लेकर अलग ही तर्क दिया है. मोदी ने कहा कि अच्छा काम रात में ही होता है.

सुशील मोदी ने किया ट्वीट

इसको लेकर आज मोदी ने ट्वीट किया कि ‘’ जो लोग महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया रात में शुरू होने पर विलाप कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि भारत को आजादी भी आधी रात को ही मिली थी. यूनियन जैक रात में उतारा गया था. नवरात्र में शक्ति की साधना और दीपावली में लक्ष्मी-पूजा का अनुष्ठान भी रात में ही होता है. संस्कृति औ इतिहास से कटे लोग जनता से क्या जुड़ेंगे.’’

कांग्रेस पर साधा निशाना

मोदी ने दूसरा ट्वीट किया कि ‘’ बिहार की राबड़ी सरकार  में कांग्रेस के सभी 35 विधायक मंत्री बनकर सत्ता की मलाई काट रहे थे, इसलिए उस दौर में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से वे बच नहीं सकते. केंद्र और राज्य में अब जब भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है, तब कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है. महाराष्ट्र में इनकीदाल नहीं गली और सत्ता में आकर लूटने के दरवाजें बंद होते चले गए.जिनके पेट पर लात पड़ी, उन्होंने अपनी वेदना प्रकट करने को मार्च निकाला था. इसलिए जनता ने इसे पूरी तरह से नकार दिया.''