महाराष्ट्र में एक बार फिर लग सकता है Lockdown!...24 घंटे में सामने आया कोरोना के 35992 नए केस

महाराष्ट्र में एक बार फिर लग सकता है Lockdown!...24 घंटे में सामने आया कोरोना के 35992 नए केस

DESK: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे लेकर स्थिति भयावह हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 35992 नए मामले सामने आने से महाराष्ट्र सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। इसे देखते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने लॉकडाउन के संकेत दिये हैं। पुणे में प्रेस को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसे लेकर 2 अप्रैल तक कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी। ऐसी स्थिति में भी यदि लोग कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करते रहे तब सरकार के सामने लॉकडाउन के अलावे कोई रास्ता नहीं बचेगा।



आपको बता दे कि इस वक्त मुंबई में कोरोना के कई मामले सामने आ रहे है पिछले तीन दिनों में ही इसका आंकड़ा एक लाख से अधिक है और 24 घंटे में 35 हजार 992 कोरोना के मामले सामने आए है जो बेहत चिंता का विषय है। महाराष्ट्र सरकार ने इसे लेकर कई गाइडलाइन भी जारी किया है। सरकार ने लोगों से इस गाइडलाइन को अमल में लाने की अपील भी की थी। वही होली फेस्टिवल को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। ऐसे में यदि लोगों ने सरकार के बनाए गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो स्थिति और भयावह हो सकती है।