PATNA: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बिहार के 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत को एनडीए के कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव नतीजे आने के पहले जिस तरह से इंडि गठबंधन के नेता अलग अलग बयान बाजी करके लोगो के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें आज के नतीजों ने बता दिया है कि जनता हवा हवाई बयान देने वाले नेताओं के बदले विकास के एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद करती है।
इसलिए चुनाव के नतीजे आने के उपरांत बेहतर होगा अब तेजस्वी एंड टीम एक बार नए सिरे से रणनीति बनाने का काम करे वरना 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी चारों खाने चित हो जाएगी। महाराष्ट्र और बिहार के सभी सीटों पर मिली प्रचंड जीत के बाद 2025 की पूरी स्क्रिप्ट दिख रही है। 2025 की झलक इन चुनाव में दिख रही है। 2025 में बिहार विधानसभा में एनडीए पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बात बिहार की 11 करोड़ जनता को अच्छी तरह से पता है तभी तो उन्होंने उपचुनाव की चारों सीटों पर अपना बहुमत देकर इसे साबित कर दिया।