DESK : बेकाबू कोरोना वायरस की लहर को देखते हुए महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. महाराष्ट्र से जो बड़ी खबर सामने आ रही है. उसके मुताबिक राज्य में 8 दिनों का एक छोटा लॉकडाउन लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोगों को थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ेगी क्योंकि हालात बेकाबू हो गए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के हालात को लेकर आज सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें अलग-अलग दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि लॉकडाउन के अलावे अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में 8 दिन के टोटल लॉक डाउन का संकेत दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि हम सभी को मिलकर फैसला लेना होगा. यदि लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना वायरस हो सकता है. माना जा रहा है कि 15 से 20 अप्रैल के बीच महाराष्ट्र में हालत बहोत बिगड़ जाएंगे. लॉकडाउन के अलावा और कोई रास्ता नहीं देख उद्धव ने ऐसी बात कही है.