महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान जारी, राज्यपाल से दोनों दल के नेताओं की मुलाकात

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान जारी, राज्यपाल से दोनों दल के नेताओं की मुलाकात

MUMBAI : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और शिवसेना अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बनने के बावजूद आज दोनों दलों के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं। शिवसेना की तरफ से दिवाकर रोटी और बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। 

महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस सरकार के वापसी की उम्मीद लगाई थी लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को आंकड़ों में ऐसा उलझा है कि अब शिवसेना उसे पानी पिला रही है।