MUMBAI : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के साथ एनडीए दुबारा से सत्ता हासिल करने जा रही है. लेकिन बीजेपी को एक करारा झटका लगा है. राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे को उनके चहेरे भाई धनंजय मुंडे ने परली विधानसभा सीट से मात दे दी है.
हारबीड की परली सीट से एनसीपी प्रत्याशी धनंजय मुंडे ने पंकजा मुंडे को 30, 701 वोटों के भारी अंतर से मात दी. एनसीपी प्रत्याशी धनंजय मुंडे को 1,22,114 वोट और बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे को 91, 413 वोट मिले हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पंकजा को उनके चचेरे भाई ने ही मात दी है.
पंकजा मुंडे बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. इस सीट पर दोनों के बीच शुरू से ही टक्कर देखी जा रही थी.