DESK: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां चरम पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है तो कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। मुंबई से दिल्ली तक मंथन के बाद भी 10 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।
दरअसल, गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य की 288 सीटों में से 278 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। दिल्ली में अमित शाह की बैठक के बाद नागपुर में फडणवीस ने कहा कि 10 सीटों पर अगले कुछ दिनों में फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बैठक बहुत साकारात्मकर रही है और शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में गठबंधन के नेताओं के साथ सीटों में फंसे पेंच को सुलझाने के ले बैठक की थी। इस बैठक में एकनाथ शिंदे, फडणवीश और अजित पवार के अलावा गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 99, शिवसेना ने 40 और राकांपा ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।