PATNA : देश में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हल्ला बोल का ऐलान कर चुके हैं. दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि 18 और 19 जुलाई को राज्य भर में महंगाई के खिलाफ आरजेडी प्रदर्शन करेगी. 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाना है. अब पार्टी ने इसके लिए कमर कस ली है.
महंगाई के खिलाफ प्रखंड और जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन के लिए आरजेडी ने अब जिला प्रभारियों की तैनाती की है. आरजेडी की तरफ से प्रमण्डलवार जिला प्रभारियों की तैनाती की गई है. पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है. प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर प्रभारियों की सूची जारी की है.
आरजेडी के जिन नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. उसके मुताबिक वृषण पटेल भोजपु, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के प्रभारी बनाए गए हैं. उदय नारायण चौधरी को राजधानी पटना के अलावे पटना महानगर, नालंदा, बिहार शरीफ और बाढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. एमएलसी रामबली चंद्रवंशी को जहानाबाद, अरवल और नवादा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. मुजफ्फर हुसैन राही को गया, गया महानगर और औरंगाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.
सुबोध राय को पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण बगहा जिले की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को वैशाली, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर महानगर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. अनिल सहनी को मुंगेर, मुंगेर महानगर, खगड़िया और बेगूसराय की जिम्मेदारी दी गई है. विश्व मोहन कुमार मंडल को पूर्णिया, पूर्णिया महानगर और अररिया की जिम्मेदारी दी गई है.
राजेश मांझी को सारण, गोपालगंज और सिवान की जिम्मेदारी दी गई है. हाजी अब्दुस सुभान को कटिहार और किशनगंज की जिम्मेदारी दी गई है. तारकेश्वर ठाकुर को भागलपुर, भागलपुर महानगर, बांका और नवगछिया की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि शोभा कुशवाहा को लखीसराय, शेखपुरा और जमुई जिले का प्रभारी बनाया गया है.