KATIHAR: महानंदा नदी में नाव हादसे के बाद एक वीडियो सामने आया है. नाव के साथ कई लोग डूब रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह नाव हादसा लोगों की जल्दबाजी के कारण हुआ है. जैसे ही नाव नदी किनारे पहुंची तो लोगों में उतरने की अफरातफरी मच गई और आगे की साइड में सबसे अधिक लोग पहुंच गए. जिसके कारण आगे से नाव डूबने लगी. यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा के इटहरी थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदोपुर के पास हुई थी.
5 लोगों की मौत, अभी भी कई लापता
इस नाव हादसे में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है. इसके अलावे 4 और लोगों का शव बरामद हो गया है. 20 से अधिक लोग अभी भी लापता है. जिसकी खोजबीन जारी है.
मेला देखकर लौट रहे थे लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के रायगंज में मेला लगा हुआ था. वहां पर देखने के लिए कटिहार के लोग भी नाव से गए हुए थे. मेला देखने के बाद एक नाव पर 70 लोग सवार होकर कटिहार लौट रहे थे. इस दौरान ही हादसा हो गया.