महानवमी पर कुवांरी कन्याओं की पूजा, तेजप्रताप और राबड़ी देवी ने किया हवन, धोती कुर्ता की जगह जींस शर्ट में दिखे तेजप्रताप

महानवमी पर कुवांरी कन्याओं की पूजा, तेजप्रताप और राबड़ी देवी ने किया हवन, धोती कुर्ता की जगह जींस शर्ट में दिखे तेजप्रताप

PATNA: महानवमी के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। कुंवारी कन्याओं का पैर धोया और उन्हें भोजन कराया। इस दौरान वे अपनी मां राबड़ी देवी के साथ हवन करते नजर आएं। 


पूजा पाठ के वक्त तेजप्रताप आमतौर पर धोती कुर्ता और पीतांबर धारण करते हैं लेकिन आज वे जींस और शर्ट में हवन करते दिखे। तेजप्रताप आज अलग लुक में नजर आएं। तेजप्रताप ने पूरे मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया। तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी के साथ हवन किया जिसका लाइव सोशल मीडिया पेज पर किया गया। बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ हवन करने के बाद राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं।


गौरतलब है कि राबड़ी दिनों कुछ दिनो पहले दिल्ली से पटना आई थी। दोनों बेटों से मिलकर राबड़ी देवी आज वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। दिल्ली जाने के दौरान राबड़ी देवी ने बताया कि लालू जी की तबीयत खराब है इसलिए वे अभी बिहार नहीं आ सकते। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद एक बार फिर लालू के बिहार दौरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।


वही जब फर्स्ट बिहार की टीम ने तेजप्रताप से बात की तब उन्होंने भी बताया कि डॉक्टर ने पिताजी को घर से बाहर निकलने से मना किया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उनका अभी पटना आना संभव नहीं हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले राबड़ी देवी अपने बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित महानवमी की पूजा में भी शामिल हुईं थी। वहां राबड़ी देवी ने बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ हवन भी किया था।