1st Bihar Published by: RANJAN Updated Fri, 30 Jul 2021 10:01:40 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: कैमूर जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। मोहनिया थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में बड़े भाई ने नाबालिग छोटे भाई को महज ₹500 के लिए डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में लिया ओर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी बड़े भाई को भी गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आरोपी का कहना है कि वह मजदूरी करता है उसका छोटा भाई उससे पैसे मांग कर दुकान से सुलेशन खरीद कर नशे के रूप में उपयोग करता था। हमने कई बार मना किया लेकिन माना नहीं। फिर मैने गुस्से में अपना दिया पैसा 500 रुपये उससे मांगने लगा। फिर मैंने गुस्से में आकर डंडे से पिटाई कर दी। मुझे नहीं पता चला कि कब उसकी मौत हो गई । इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोंधी गांव में महज ₹500 के लिए बड़ा भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बड़ा भाई मजदूरी करता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि 500 रुपये के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। छोटा भाई नाबालिग है जिसकी पिटाई से मौत हो गयी। फिलहाल बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है वही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।