PATNA : अभी कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी मुजफ्फरपुर में आए थे। उस दिन उन्होंने कहा कि हमको यादवों का वोट का जरूरत नहीं है फिर तुरंत यदुवंशी सम्मेलन का क्या मतलब रह जाता है? ये लोग अब डर गए हैं, इन्हें मालुम चल गया है कि देश समेत हर जगह से इनका सफाया होना तय है। लिहाजा अब ये सब काम कर रहे हैं। यह बातें कांग्रेस के बिहार प्रमुख अखिलेश सिंह ने कही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि - बिहार में भारतीय जनता पार्टी यादवों का अपमान कर रही है और उनका मजाक उड़ा रही है। यादव समाज के लोग एकजुट हैं और अच्छी तरह से यह जानते हैं कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं। लालू यादव ने कहा है कि यादव समाज के लोग एकजूट हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है। यादव समाज पर बहुत प्रयोग हुआ है लेकिन वो हमेशा से ही लालू जी के साथ थे और आगे भी रहेंगे। यादव समुदाय महागठबंधन के साथ है और हमेशा से रहेगा। भाजपा के लोगमुंगेरी लाल की तरह हसीन सपना देख रहे हैं, लेकिन इससे उनका कोई फायदा नहीं होने वाला है।
वहीं, नीतीश कुमार पर दलित और महादलित का अपमान किए जाने को लेकर कहा कि- उन्होंने कभी भी किसी भी समाज का अवहेलना नहीं किया है। नीतीश कुमार ने दलित और महादलित के लिए कितना काम किया है ये सभी लोग जानते हैं। उन्होंने एक महादलित को तो चीफ मिनिस्टर बनाया था। यह बातें सही और इसमें कोई भी रणनीति नहीं की जानी चाहिए।
उधर, कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पांचो राज्यों में चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में हर जगह कांग्रेस की सरकार बन रही है। भाजपा से ;लोग अब परेशान हो चुके हैं और अब हर कोई इसका निपटारा चाहता है। हर जगह कांग्रेस की सरकार बन रही है आप बस 3 दिसंबर का इंतजार करिए। इसके बाद इस देश में भाजपा का सफाया होना शुरू हो गया है यह मालूम चल जाएगा।