महागठबंधन ने तेजस्वी का नेतृत्व कबूला, सीट बंटवारे का एलान

महागठबंधन ने तेजस्वी का नेतृत्व कबूला, सीट बंटवारे का एलान

PATNA : तमाम गतिरोध के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन अस्तित्व में आ गया है. महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव के कंधों पर दिया गया है. कांग्रेस से खुद इसका ऐलान कर दिया है. पटना के एक बड़े होटल में महागठबंधन की ताजा प्रेस वार्ता की शुरुआत करते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने इस पर मुहर लगा दी है.




महागठबंधन ताजा प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा है कि आंतरिक मतभेद के बावजूद कांग्रेस और आरजेडी एकजुट है और हमारे महागठबंधन में धर्मनिरपेक्ष नीति पर चलने वाले सभी दल एक साथ जुड़े हुए हैं.




महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेस की शुरुआत से पहले यहां मौजूद सभी नेताओं ने हाथरस की पीड़िता के लिए मौन धारण किया. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य अभिनाष पांडेय ने कहा कि पिछली बार विधानसभा के दौरान साल 2015 में भी एनडीए के खिलाफ एक बड़ा गठबंधन बना था. उस समय भी बिहार की जनता ने एनडीए के खिलाफ अपना मत दिया था. लेकिन बाद में धोखे से नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ सरकार बना ली.