महागठबंधन में नीतीश को लाने पर कमिटेड हैं रघुवंश बाबू, कहा - तेजस्वी को मेरी बात 6 महीने बाद समझ में आएगी

SAMASTIPUR : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी को लेकर आज भी कमिटेड हैं। समस्तीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अशोक राम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे रघुवंश बाबू ने कहा है कि वह गैर बीजेपी दलों को एक साथ लाना चाहते हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा। 


रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में आने के लिए पहल नीतीश कुमार को करनी है। अपनी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव की तरफ से नीतीश को नो एंट्री का बोर्ड दिखाए जाने पर रघुवंश बाबू ने कहा है कि कुछ भी कहने से पहले नीतीश कुमार की पहल का इंतजार करना चाहिए। नीतीश कुमार को लेकर एसपी के कड़े रुख पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह जो भी कहते हैं लोग उसे 6 महीने बाद दुहराते हैं। तेजस्वी भी 6 महीने बाद वही करेंगे जो आज मैं कह रहा हूं। 


रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने के पक्षधर नहीं थे, उन्होंने इसका विरोध जताया था। महागठबंधन में जेडीयू को लिए जाने का विरोध जताने पर उनकी आलोचना भी हुई थी लेकिन नतीजा सबके सामने है।