महागठबंधन में ऐलान के साथ विद्रोह, मुकेश सहनी ने खोल दिया मोर्चा, पीठ में छुरा घोंपने का आरोप

महागठबंधन में ऐलान के साथ विद्रोह, मुकेश सहनी ने खोल दिया मोर्चा, पीठ में छुरा घोंपने का आरोप

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महागठबंधन के ऐलान के साथ ही वहां विद्रोह हो गया है. तेजस्वी यादव और अन्य सहयोगी दलों के साथ मंच साझा करते हुए मुकेश साहनी ने खुलेआम मोर्चा खोल दिया है. मुकेश साहनी ने महागठबंधन से अलग जाने का ऐलान कर दिया है.



पटना के एक बड़े होटल में महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेस चल रही थी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे का एलान किया. तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी को 144 सीटों दी गई हैं, जिसमें से वीआईपी और जेएमएम को सीटें दी जाएंगी. वीआईपी को आरजेडी को अपने कोटे से सीट देना था, लेकिन सीट शेयरिंग से असंतुष्ट मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए. वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वीआईपी 25 सीटों की मांग कर रही थी. इसके अलावा कांग्रेस को वाल्मीकिनगर लोकसभा के अलावा विधानसभा में 70 सीटें दी गई हैं. सीपीएम को महागठबंधन में 4 सीटें दी गई हैं. सीपीआई को 6 सीटें, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई है.