1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Sep 2020 02:51:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं. एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. वामदल महागठबंधन में 2 दर्जन सीटों पर दावा कर रही है. सीट बंटवारे को लेकर इस वक़्त आरजेडी दफ्तर में वामदल के नेता राजद नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद तेज हो गई है. बीते दिन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी राबड़ी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ बातचीत की. इस मुलाकात के दो दिन बाद वामदल के नेता भी आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर राजद अध्यक्ष जगदानंद के साथ भोला यादव मीटिंग कर रहे हैं.
इसबार के चुनाव में वामदल तक़रीबन दो दर्जन सीटों पर लेफ्ट का उम्मीदवार उतराना चाहते हैं. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीपीआई 15 सीट और सीपीएम 8 सीटों की मांग कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसा हुआ है. अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक बिहार चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय होता है.