गठबंधन की गांठ खोलने राबड़ी आवास पर जमा हुए विपक्षी नेता, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

गठबंधन की गांठ खोलने राबड़ी आवास पर जमा हुए विपक्षी नेता, कई मुद्दों पर हो रही चर्चा

PATNA: महागठबंधन की गांठ को खोलने के इरादे से राबड़ी देवी आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा, एकजुटता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी, हम और राजद के तमाम नेता मौजूद हैं. बैठक के दौरान कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी, हिंदुस्तानी आवानी मोर्चा के जीतन राम मांझी और राजद की तरफ से तेजस्वी यादव मौजूद हैं. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अपनायी जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने बैठक शुरु होन से पहले ही अपने तेवर साफ कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक शकील खान ने तेजस्वी को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया है और तेजस्वी की राजनीतिक समझ पर ही सवाल उठा दिए हैं. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट