देहरादून से पहुंची वैज्ञानिकों की टीम, बोधिवृक्ष के निरीक्षण के बाद आज होगा ट्रीटमेंट

देहरादून से पहुंची वैज्ञानिकों की टीम, बोधिवृक्ष के निरीक्षण के बाद आज होगा ट्रीटमेंट

GAYA : महाबोधि मंदिर परिसर में बोधिवृक्ष का बुधवार को निरीक्षण के बाद ट्रीटमेंट होगा. बीटीएससी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून के टॉप वैज्ञानीक मंगलवार को बोधगया पहुंच गए हैं. 

बोधगया पहुंचे दोनों वैज्ञानिकों ने बोधगया पहुंच मंदिर के गर्भगृह में पूजा की और फिर बोधिवृक्ष को देखा. देहरादून से डॉक्टर अमित पांडे और संथन वर्थवाल आए हैं. 

 मंगलवार को निरीक्षण के बाद बीटीएससी को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके आधार पर बुधवार को बोधि वृक्ष का ट्रीटमेंट होगा. यह इंस्टिट्यूट 2007 से बोधि वृक्ष की देखरेख कर रहा है. वैज्ञानिकों का दर 1 साल के बाद भौतिक निरीक्षण करने को पहुंचा है.  लॉकडाउन के दौरान इंस्टीट्यूट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोधि वृक्ष का देखभाल कर रहा था.