महाबोधि मंदिर परिसर से मिली खाली शराब की बोतलें, पुलिसकर्मी के बैग से भी वाइन बरामद

महाबोधि मंदिर परिसर से मिली खाली शराब की बोतलें, पुलिसकर्मी के बैग से भी वाइन बरामद

GAYA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराबी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी वाले राज्य में शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी है। गया के महाबोधि मंदिर परिसर से शराब की आधा दर्जन खाली बोतलें मिली है। 


महाबोधि मंदिर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था रहती है इसके बावजूद यहां शराब की खाली बोतलें मिलने से हर कोई हैरान है। ये तस्वीरें अब वायरल हो रही है। गया एसएसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में जब पूरे परिसर की तलाशी ली गयी तब शराब की खाली बोतलें झाड़ी से बरामद किया गया। 


यही नहीं एक पुलिसकर्मी के बैग से भी शराब बरामद किया गया। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा बीएमपी के हाथों में है। यही कारण है कि यहां आने वाले हरेक व्यक्ति को सघन तलाशी से गुजरना पड़ता है। स्कैनर से हरेक बैग की जांच की जाती है। इसके अलावे वॉच टावर और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है। 


इसके बावजूद महाबोधि मंदिर परिसर खाली शराब की बोतलें मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है। यहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती है। जिस जगह पर खाली शराब की बोतलें मिली है उसे चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गयी है।