जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
30-Dec-2023 07:07 PM
Reported By:
GAYA: मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 के 4th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी और दिन भर मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये। पिछले दिनों रिजल्ट जारी करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया था इसके बाबजूद अभी तक छात्रों का परिणाम नहीं जारी किया गया। जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली एसटीईटी 2024 की आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी तक है।
बता दें कि पिछले सितंबर में आयोजित एसटीईटी परीक्षा में भी विवि की लापरवाही के कारण इस सत्र के छात्र परीक्षा से वंचित हो चुके हैं। बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक भर्ती परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित है। जिसके लिए एसटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। कपकपाती ठंड के बीच छात्र सुबह से ही धरना पर बैठे थे लेकिन विवि द्वारा किसी तरह का जरूरी इंतजाम नहीं किया गया। छात्रों को भगवान भरोसे मुख्य द्वार पर छोड़ दिया गया।
कपकपाती ठंड में सैकड़ों छात्र रात तक विवि में डटे हुए हैं। सुबह में कुलसचिव से मौखिक वार्ता के बाबजूद कोई परिणाम नहीं जारी हो सका जबकि विवि के कुलपति के साथ साथ कोई भी प्रभारी परीक्षा नियंत्रक या उनके सहयोगी अधिकारी कोई वार्ता तक करने नहीं आए। विवि में अन्य कार्यों के लिए आए छात्रों का भी कोई कार्य अधिकारियों के लापरवाही एवं अनुपस्थिति के कारण शनिवार को नहीं हो सका।
तीन दिनों से कुलसचिव के मौखिक आदेश के बाबजूद छात्रों के कार्यों के लिए कोई परीक्षा विभाग में अधिकारी सामने नहीं आ रहे। छात्रों को अंक पत्र के नाम पे कभी पेपर नही होने तो कभी अधिकारी हस्ताक्षर के लिए उपस्थित नहीं होने के बहाने से छात्रों को दौड़ाया जा रहा है। इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि जब तक छात्रों को रिजल्ट नहीं मिल जाता तब तक हम छात्र अनिश्चितकालीन धरना पर इसी तरह डटे रहेंगे। मौके पर इंकलाबी छात्र के रोहित कुमार,पंकज बिट्टू, राहुल प्रताप विक्रम,रागिनी , स्वीटी,बबिता ,बबली ,पूजा ,एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद है।